Gautam Gambhir Washes Daughters Feet on the Occasion of Ashtami Kanjak|वनइंडिया हिंदी

2019-10-08 143

Former India opener Gautam Gambhir on Tuesday shared a picture of himself seeking the blessings of his daughters on "Ashtami Kanjak". Gambhir was seen washing the feet of his daughters as a ritual for the ''Ashtami Kanjak''. "As a dad of two young girls, I am gradually mastering my pedicure skills...besides seeking blessings on Ashtami Kanjak!!! @natashagambhir2 where should I send the bill for my services?" Gambhir captioned the image on Twitter.

पहले गौतम गंभीर टीम इंडिया की ओपनिंग की जिम्मेदारी लेते थे. और अब लोगों की सेवा की जिम्मेदारी ले चुके हैं. चूँकि, लोक सभा चुनाव में लोगों ने उन्हें जीताकर सांसद भेजा है. नेता के अलावा गौतम गंभीर बतौर पिता की भूमिका भी बखूबी निभाते हैं. दरअसल, भारत के इस पूर्व बल्लेबाज ने अपनी दोनों बेटियों संग तस्वीर साझा की है, जिसमें वो उनके पैर धोते नजर आ रहे हैं. गौतम गंभीर ने अपने घर में अष्टमी कंजक के मौके पर बेटियों के पैर धोए. लेकिन, उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है, जो तेजी से अब वायरल हो गया है.

#GautamGambhir #TeamIndia #AshtamiKanjak #BJP